कैप्टन ने कोरोना चुनौती के रणनीतिक प्रबंधन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सूझबूझ को किया साबित - बहल

पठानकोट, 17 जून - (संधू) - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब और कुछ अन्य सूबों के मुख्य मंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब की कोविड माईक्रो कंटेनमैंट और घर-घर निगरानी रणनीति की प्रशंसा करते हुए अन्य सभी सूबों को यह मॉडल अपनाने के लिए कहा जो महामारी के फैलने को काफी हद तक काबू करने में पंजाब की सहायता कर रहा है। पंजाब चुनाव बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन‌ बहल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नोवल कोरोना वायरस के साथ जीतने के लिए पंजाब के मॉडल की हिमायत करना कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दूरदर्शिता का सूचक है।