अमित शाह के आदेश के बाद दिल्ली में सैंपल टेस्टिंग हुई दोगुनी

नई दिल्ली,19 जून - देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि संक्रिय मामलों की संख्या ठीक होने वाले लोगों से कम है। देश में अब तक 3,81,091 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 12,604 लोगों की जान जा चुकी है। गृह मंत्री के आदेश पर बनी समिति ने 24000-25000, 34000-43000 और 44000-54000 रुपये के वर्तमान शुल्क की तुलना में सभी अस्पतालों के लिए क्रमशः अलग बिस्तर, आईसीयू के बिना और वेंटिलेटर के लिए पीपीई लागत सहित 8000-10000, 13000-15000 और 15000-18000 रुपये की सिफारिश की है।