आज होगा शहीद गुरतेज सिंह का अंतिम संस्कार 

बुढलाडा/बोहा, 20 जून - (स्वर्न सिंह राही /रमेश तांगड़ी) - भारत-चीन सरहद पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कर्नल समेत शहीद हुए 20 सैनिकों में शामिल जिला मानसा की तहसील बुढलाडा के गांव बीरेवाला डोगरा के जवान गुरतेज सिंह का पार्थिव कुछ समय पहले चंडीगढ़ पहुंची है जो हवाई के जरिए दाना मंडी बोहा में बनाए आरजी हेलीपैड पर पहुंचेगी जिसको मार्ग द्वारा गांव बीरेवाला लाया जायेगा। गांव में पुलिस और सिविल प्रशासन द्वारा शहीद के सरकारी सम्मानों के साथ किये जाने वाले संस्कार के लिए जरुरी प्रबंध मुकम्मल किये हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर मानसा और जिला पुलिस प्रमुख समेत अनेकों अधिकारी और राजसी नेता श्रद्धांजलियां भेंट करेंगे। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह ज्यानी, पंजाब भाजपा के उप प्रधान सुखवंत सिंह धनौला और दूसरे पार्टियों के नेताओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। गर्मी के बावजूद गांव बीरेवाला में इलाके भर में बड़ी संख्या में लोग अपने इस शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए इन्तज़ार में बैठे हैं।