गुरू नानक देव थर्मल पावर प्लांट के पुन: विकास को पंजाब मंत्रिमंडल ने दी हरी झंडी

चंडीगढ़, 22 जून - पंजाब मंत्रिमंडल ने बठिंडा के बंद पड़े गुरू नानक देव थर्मल पावर प्लांट की 1764 एकड़ जमीन के पुन: विकास को हरी झंडी दे दी है। मंत्रिमंडल के फैसले के बाद पंजाब राज्य पावर निगम लिमटिड (पीएसपीसीएल) की जमीन अब आवास एवं शहरी विकास विभाग के अधीन, पंजाब विकास अथॉरिटी (पुड्डा) द्वारा 80:20 राजस्व सांझी करने की योजना के अंतर्गत एक्वायर की जायेगी।