गणित को अंग्रेज़ी में पढ़ाने के फैसले पर पंडित धरेनवर ने शिक्षा बोर्ड के सचिव को भेजा नोटिस

जालंधर, 26 जून - (अ. ब.) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से पहली कक्षा के विद्यार्थियों को गणित का विषय पंजाबी की जगह अंग्रेज़ी पढ़ाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से नाराज़ पंडितराव धरेनवर ने शिक्षा बोर्ड के सचिव को एक कानूनी नोटिस जारी करके इस फैसले से संबंधित पास किये प्रस्ताव के पीछे दिए गए तर्कों की लिखित जानकारी 30 दिनों के अंदर मांगी है। इसके साथ ही इस नोटिस में उन्होंने 3 मार्च 2020 को 8वीं कक्षा के हुए वार्षिक इम्तिहान मौके बांटे गए प्रश्न पत्र में हुई अनगिनत गलतियों की ज़िम्मेदारी तय करने संबंधी शिक्षा बोर्ड की तरफ से लिए गए फैसलों के बारे भी लिखित रूप में स्पष्टीकरण मांगा है।