कोरोनिल को लेकर रामदेव, बालकृष्ण और अन्य के खिलाफ केस दर्ज - जयपुर एसीपी

जयपुर, 28 जून - जयपुर के एसीपी अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें बिना किसी परीक्षण के कथित तौर पर कोरोनो वायरस की दवा विकसित करने के दावे के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। इसलिए, हमने एक वकील द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर रामदेव, बालकृष्ण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।” बता दें कि पतंजलि ने एनआईएमएस विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह दवा बनाई है। मंगलवार को दवा लॉन्च करने के साथ कंपनी ने दावा किया था कि कोरोना के मामलों में यह तीन दिन में करीब 69 फीसदी और सात दिनों में सौ फीसदी सकारात्मक परिणाम देती है।