चिंतपूर्णी में सावन अष्टमी मेला इस साल नहीं लगेगा - डीसी

ऊना, 01 जुलाई - (हरपाल सिंह कोटला) - उत्तरी भारत का प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी सावन अष्टमी मेला इस बार नहीं लगेगा। डिप्टी कमिश्नर सन्दीप कुमार ने जानकारी देते कहा कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान के खुलने पर पूर्ण तौर पर रोक है। प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के मुताबिक कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाला सावन अष्टमी मेला मुलतवी स्थगित कर दिया गया है और वहीं श्रद्धालुओं के आने पर रोक रहेगी। हालांकि पुजारी रोज़मर्रा की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहेंगे। सन्दीप कुमार ने कहा कि जिले के सभी डेरे, मस्जिदों और गुरुद्वारों समेत अन्य धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे और गुरू पूर्णिमा के दिन जिले में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा।