आरसीएफ ने पहली तिमाही के दौरान 160 रेल डिब्बे तैयार किये - जितेश कुमार

कपूरथला, 01 जुलाई - (अमरजीत कोमल) - रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 160 रेल डिब्बे तैयार किये हैं, जो भारतीय रेलवे की अन्य उत्पादन इकाईयों द्वारा बनाए गए रेल डिब्बों की अपेक्षा कहीं अधिक है। इस संबंधी जानकारी देते जितेश कुमार लोक संपर्क अधिकारी आरसीएफ ने बताया कि पिछले वर्ष जून महीने में आरसीएफ ने 105 डिब्बे बनाए थे, जबकि इस वित्तीय वर्ष के दौरान जून महीने में 107 रेल डिब्बे तैयार किये हैं। उन्होंने कहा कि आरसीएफ द्वारा अबतक उच्च सामर्थ्य वाली 115 पार्सल वैन तैयार की गई हैं, जबकि इस वर्ष आरसीएफ को 385 पार्सल वैनों को तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।