अक्षय कुमार लोगों को जागरूक करने में व्यस्त हैं

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ओर नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी है तो दूसरी ओर एक्टर्स और कास्टिंग एजेंट्स के बीच फेक कास्टिंग को लेकर मुद्दा उठा है।अब एक्टर अक्षय कुमार ने भी लोगों को जागरूक करते हुए इस पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बोला है फिल्म में काम करने के नाम पर कई लोग फेक कास्टिंग कर रहे हैं। सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है। खासकर इस समय जब लोगों के पास काम नहीं है और इंडस्ट्री ठप पड़ी है।  अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डायरेक्टर नीरज पांडे से कहा था कि इस फिल्म (धोनी- द अनटोल्ट स्टोरी) में उन्हें कास्ट करें। इस पर नीरज पांडे ने उनसे कहा कि वे धोनी की तरह नहीं दिखते हैं। बाद में ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को मिली। बता दें कि अक्षय कुमार ने नीरज पांडे के साथ ‘स्पेशल 26’, ‘हे बेबी’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म शूटआउट फ्रेंचाइची का काम भी शुरू कर दिया है। इसकी मुख्य भूमिका के लिए उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ टीम भी बना ली है।   उनकी खासियत है,क्त्राइम बेस्ड जोनर। जिसके भरोसे उन्होने कई हिट फिल्में कई सुपर स्टार के साथ बनाई है।   उन्होने अपनी अगली फिल्म शूटआउट फ्रेचाइची का प्री-प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। इसी के साथ बहुत जल्द अक्षय सारा और धनुष के साथ फिल्म में नज़र आने वाले हैं।