जालंधर में शनिवार को भी शाम 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें 

जालंधर, 4 जुलाई - जालंधर में अब शनिवार को भी शाम 8 बजे तक दुकानें खोली जा सकतीं हैं। रविवार को जरूरी सामान वाली दुकानों को छोड़ कर बाकी दुकानें मुकम्मल बंद रहेंगी। इस सम्बन्धित जालंधर के डीसी घणश्याम थोरी द्वारा पत्र जारी करके जानकारी दी गई है। कोरोना को लेकर चल रही तालाबंदी को लेकर लोगों के मन में कहीं न कहीं अभी भी दुकानें खोलने को लेकर उलझन चल रही है। भारत सरकार की तरफ से अनलॉक-2 के मद्देनज़र जहां 1 जुलाई से काफ़ी कुछ खोलने की इजाज़त मिली, वहीं  पंजाब सरकार की तरफ से नयी हिदायत के अनुसार चल रही हफ्तावारी तालाबंदी के अनुसार शनिवार को दुकानें खोलने का समय रात 8 बजे तक कर दिया गया है। जबकि रविवार को तालाबंदी सख़्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं परंतु ज़रूरी सामान वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी  है।