अपनी सुरक्षा अपने हाथ

चाहे जितनी भी बातें हो लेकिन कोरोना वायरस का अभी तक दुनिया में कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाया है। ऐसे में इस वायरस से सुरक्षा अब इन्सानों के अपने हाथ में है। नि:सन्देह पंजाब में अब कर्फ्यू हटा दिया गया है। यहां तक कि बीते दिनों धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल आदि भी खोल दिए गए हैं। ऐसे में लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा। देखा जाए तो सरकार कितने समय तक हमें तालाबंदी में रख पाती। आखिर सरकार एवं प्रशासन ने हमें खुद पर छोड़ दिया है। इसके विपरीत कोरोना संकट दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसलिए हमें बेवजह बाज़ारों में या फिर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए हैैं हमें उनका पालन अवश्य करना होगा। हमें हर समय मास्क पहनने की आदत डालनी होगी। अपने हाथों को बार-बार धोना होगा और सैनेटाइज़ करना और सोशल डिस्टैंसिंग को अनिवार्य करना होगा। तभी हम इस महामारी से बचे रह सकते हैं। 

-दिनेश खेड़ा