डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ एक आतंकी मामले में चार्ज शीट दाखिल


नई दिल्ली, 06 जुलाई आतंकियों से संबंध रखने और उन्हें सहायता पहुंचाने के आरोप में जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ एनआईए ने जम्मू-कश्मीर की विशेष अदालत के सामने आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोप पत्र में बताया गया है कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ अधिकारियों के संपर्क में भी रहता था.आरोप पत्र जिन लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है, उनमें निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के अलावा आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी सैयद नावेद मुस्ताक उर्फ नावेद बाबू रफी अहमद राथर के अलावा नावेद बाबू का भाई सैयद इरफान अहमद जम्मू कश्मीर का एक्स एलओसी ट्रेडर तनवीर अहमद वानी और इरफान सैफी मीर के नाम शामिल हैंएनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया की जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले साल अपने ही डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों के साथ उसकी ही गाड़ी से गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से गोला बारूद भी बरामद हुआ था, बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी और एनआईए ने इस मामले की जांच के दौरान जम्मू कश्मीर में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी और गोला बारूद समेत अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे.