मोगा में कोरोना के 15 नए मामले आये सामने

मोगा , 07 जुलाई -मोगा जिले में भी  कोरोना  के मामले लगतार बढ़ रहे है जो कि एक चिंता का विषय है वही आज मोगा में 15 नए मामले सामने आए है वही अब मोगा में कॅरोना के पास्टिव केस की गिनती 140 हो गई है और 43 केस एक्टिव है जिनको अलग अलग स्थानों पर कोरिटीन किया गया है वही मोगा के असिस्टेंट सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि मोगा में अभी तक 16165 मारिजो के सेम्पल लिए गए है और 15431 सेम्पल नेगटिव पाए गए है वही उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कुल 140 मामले पास्टिव आये है और इनमें 43 केस एक्टिव है