कोरोना के लक्षणों में स्वाद और गंध का ह्नास भी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लक्षणों में खांसी, बुखार, खराब गला और सांस लेने में समस्या के साथ दो लक्षण और जोड़े हैं। ये लक्षण हैं सूंघने और स्वाद की क्षमता का कम या समाप्त हो जाना। इसके साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द, डायरिया, बलगमी खांसी और थकान को भी इसके लक्षणों में जोड़ा गया है। बढ़ी आयु के रोगियों में थकान, चुस्ती की कमी, डायरिया, भूख समाप्त होना, बड़बड़ाना और बुखार न होना भी पाए जा सकते हैं। बाल रोगियों में आवश्यक नहीं कि बड़ों की तरह बुखार या खांसी हो ही। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह एक नई बीमारी है और प्राप्त जानकारी के अनुसार नए लक्षण जोड़े जा रहे हैं। लेख के अनुसार कोरोना पॉजिटिव रोगियों में स्वाद और गंध का कम होना नेगेटिव रोगियों से तीन गुना अधिक था। इसलिए ऐसे लक्षण वाले रोगियों को स्वयं को आइसोलेट कर लेना चाहिए।