भारतीय सेना ने 89 ऐप्स पर लगाई पाबंदी, फेसबुक और इंस्टाग्राम के नाम भी शामिल 

नई दिल्ली, 09 जुलाई - भारतीय सेना ने जवानों को अपने स्मार्टफोन में से 89 मोबाइल ऐप्स को हटाने के लिए कहा है। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू -कालर, पबजी जैसी लोकप्रिय ऐप्स भी शामिल हैं। भारतीय सेना के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को ऐसा इसलिए कहा गया है जिससे जानकारियों के लीक होने की घटनाओं को रोका जा सके। जवानों के लिए हाल ही में जारी किये गए निर्देशों में डेली हंट जैसी न्यूज एप के साथ ही टिंडर, काऊच सर्फिंग जैसी डेटिंग ऐप्स को भी हटाने के लिए कहा गया है। सेना ने इसके लिए 15 जुलाई तक की समय सीमा निर्धारित की है। यानि कि 15 जुलाई तक प्रत्येक जवान को अपने-अपने स्मार्टफोन में से बताईं गई सभी 89 मोबाइल ऐप्स को हटाना पड़ेगा।