जाह्नवी कपूर आने वाली फिल्मों से मुझे काफी उम्मीदें हैं

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गया है। इस बीच इंडस्ट्री में उनके लंबे समय तक गायब रहने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा लेकिन जाह्नवी जानती हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। यही वजह है कि वह इस तरह की बातों को तूल नहीं देतीं। अपनी आगामी फिल्मों से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और आशा करती हैं कि इन फिल्मों से आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा जाह्नवी कपूर को हमेशा से ही तुलनाओं का सामना करना पड़ा है। फिर चाहे वह उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ हो या फिर बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ लेकिन इन तुलनाओं से जाह्नवी बिल्कुल खुश नहीं होतीं। हालांकि वह मानती हैं कि अभिनय जैसी फील्ड में प्रतिस्पर्धा लाजिम है। जब बात उनकी मां की आती है तो वह कहती हैं कि मां जैसी मैं नहीं हो सकती  मैं एक अलग एक्टर और इन्सान हूं।  भाई-भतीजावाद  बॉलीवुड में प्रतिस्पर्धा को लेकर उनकी सोच बेहद स्पष्ट है। उनकी आने वाले फिल्में  गुंजन सक्सेना  द कारगिल गर्ल  ‘रूही अफजाना,  दोस्ताना 2 और  तख्त से उन्हें ढेर सारी उम्मीदें हैं। मैं मानती हूं कि मुझे ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। लेकिन अगर मुझे यह अवसर मिला है, तो मैं अपनी जान लगा दूंगी ताकि मुझे और दर्शकों को यह एहसास हो कि मैं उस लायक हूं। मुझे लगता है कि लोगों को समझने की जरूरत है कि मैं एक अलग इन्सान हूं।