बेअदबी मामले में अदालत ने पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता से सीबीआई याचिका का मांगा जवाब 

एसएएस नगर, 10 जुलाई - (जसबीर सिंह जस्सी) - बेअदबी मामले में सीबीआई द्वारा सिट की जांच को रोकने के लिए लगाई गई याचिका  पर पौने 2 घंटे की बहस में शिकायतकर्ता के वकीलों ने सीबीआई याचिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सीबीआई को स्टे चाहिए था तो वह सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की रिवियु याचिका अभी पेंडिंग पड़ी है। उन्होंने अदालत को बताया कि सिट की तरफ से सही जांच की जा रही है और इस जांच को जल्द खत्म करके असली दोषियों को सज़ाएं दीं जाएं। अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें  सुनने के बाद पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता को 20 जुलाई को सीबीआई याचिका का लिखित जवाब देने को कहा है।