लंदन के पुलिस कर्मियों को बॉबी क्यों कहते हैं ?

दी हमारे यहां किसी बच्चे या कुत्ते का भी अक्सर प्यार से नाम बॉबी रख देते हैं। बॉबी नाम की एक फिल्म भी आयी थी, जिसमें ञ्ऋषि कपूर व डिंपल कपाडिया की प्रमुख भूमिकाएं थीं। जी, मैंने लॉकडाउन के दौरान टीवी पर देखी थी। लेकिन यह अचानक बॉबी का जिक्र कैसे आ गया? पिछली छुट्टियों में मेरा एक क्लासमेट अपने पैरेंट्स के साथ लंदन गया था, वह बता रहा था कि वहां पुलिसकर्मियों को बॉबी कहते हैं। तब तो यह बात मैं भूल गया था, लेकिन अब ‘बॉबी’ फिल्म देखकर बात फिर याद आ गई। मुझे यह बात अजीब लगी। लंदन के पुलिसकर्मियों को बॉबी क्यों कहते हैं? इसे समझने के लिए पहले तुम्हें यह जानना होगा कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस व्यवस्था के विचार का जन्म लंदन में हुआ था। पहले राजा के सिपाही अवश्य होते थे, लेकिन आज जिस प्रकार की पुलिस व्यवस्था है, उसके लिए लंदन में 1737 में कानून बनाया गया था और इसके तहत 68 लोगों को पुलिस बनाया गया। लेकिन जैसे जैसे शहर का विकास हुआ और गरीबी बढ़ती गई तो जल्द ही लंदन में लूट व दंगे बेकाबू हो गये। फिर क्या हुआ?1829 में सर रोबर्ट पील ने लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस का गठन किया, जिसका मुख्यालय स्कॉटलैंड यार्ड में था। यह नये रिक्रूटस टॉप हैट्स व टेलकोट्स पहनते थे। यह नया बल जो पील ने बनाया था वह बड़ा था, बेहतर प्रशिक्षित था और अधिक अनुशासित था पहले के किसी भी अन्य पुलिस बल की तुलना में। उसने तो लंदन के दंगों को रोक दिया होगा।हां, लेकिन दंगे अन्य क्षेत्रों में फैल गये। इसलिए 1835 में सभी कस्बों व शहरों को अपने पुलिस विभाग गठित करने की अनुमति दे दी गई।’ ‘लेकिन इससे यह बात समझ में नहीं आयी कि लंदन के पुलिसकर्मियों को बॉबी कहने का सिलसिला कैसे शुरू हुआ।’ ‘दरअसल, सर रोबर्ट पील का प्यार का नाम बॉबी था और इसलिए अंग्रेज पुलिसकर्मियों को बॉबी कहा जाने लगा। थे, उससे उन्हें कॉप्स कहा जाने लगा, कुछ का कहना है ‘कांस्टेबल ऑन पेट्रोल’ से ‘कॉप’ बना।

’-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर