जुलाई के पेपरों संबंधी सैंकड़ों बच्चे पहुंचे स्कूल 

भिक्खीविंड, 13 जुलाई - (बोबी) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने चाहे तरनतारन जिले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिक्खीविंड को ही अपना हेड कवार्टर बनाया हुआ है और जिले से संबंधित ज़्यादातर उनकी मीटिंग इसी स्कूल में होती हैं। परन्तु वह भिक्खीविंड स्कूल के अध्यापकों को अपनी ड्यूटी निभाने में कोताही बरतने से नहीं रोक सके जिसकी ताज़ा मिसाल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिक्खीविंड में आज जुलाई महीने वाले पेपरों के मौके स्कूलों में बिना मास्क पहुंचे सैंकड़ों बच्चे और मां बाप से मिलती है। यह बच्चे पेपर देने के लिए स्कूल में पहुंचे थे और स्कूल में उनको जानकारी देने वाला कोई अध्यापक मौजूद नहीं था। बच्चे बिना सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए स्कूल में अध्यापकों का इंतज़ार कर रहे थे।