रसोई घर संबंधी ज़रूरी बातें

अनार के छिलकों को पानी में उबाल कर कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।
द्ध दांत रोग, कब्ज रोग में संतरे का रस लाभदायक होता है।
द्ध शहद में हरड़ का चूर्ण मिलाकर चटवाने से बच्चों की उल्टियों में लाभ होता है।
द्ध शहद की कुछ बूंदों को चेहरे पर लगाने से चेहरा सुन्दर तथा कांतिवान बनता है।
द्ध दिन में तीन-चार बार शहद चाटने से गले की खराश और बैठी हुई आवाज ठीक होती है। 
द्ध दोनों समय के भोजन के उपरान्त एक-एक चम्मच आंवला चूर्ण लेना लाभकारी होता है। 
द्ध राजमाह, छोले उबालते समय उनमें नमक डालें। आसानी से गल जायेंगे।
द्ध दही में पके हुए केले को मथ कर नमक मिला कर खाने से पेचिश रूक जाती है। इसका सेवन दिन में तीन बार कर सकते हैं।
द्ध बर्तन अधिक चिकने होने पर उन्हें बेसन से रगड़ कर साफ कर लें। फिर साबुन के घोल से मलकर धो लें। बर्तन साफ हो जायेंगे।
द्ध टमाटरों को सलाद में काटने से पूर्व फ्रीजर में 10-15 मिनट तक रखें। मनचाहे रूप में टमाटर काटें।
द्ध अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल कर, ठंडा कर कुल्ला करने से दांतों के दर्द में आराम मिलता है। (उर्वशी)