कोरोना से लुधियाना में सात मरीजों की मौत, 73 नये मामले आए सामने 

लुधियाना,15 जुलाई - (स्वास्थ्य प्रतिनिधि) - जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से आज कोरोना से प्रभावित मरीजों में से सात मरीजों की मौत होने की पुष्टि की गई है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना स्थित भारत नगर का एक मरीज, जो सत्गुरू प्रताप सिंह अस्पताल लुधियाना में भर्ती था, की मौत हो गई है। मृतक की उम्र लगभग 68 वर्ष के करीब थी। सुरजीत नगर राहों रोड के साथ संबंधित 60 वर्षीय, रेलवे कालोनी के साथ संबंधित 60 वर्षीय और बाल सिंह नगर बस्ती जोधेवाल के साथ संबंधित 42 वर्षीय मरीज का सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पटियाला में इलाज चल रहा था, की मौत हो गई है। इसके इलावा अमृतसर के साथ संबंधित 65 वर्षीय मरीज, जो दयानन्द मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लुधियाना, नवांशहर के साथ संबंधित 53 वर्षीय महिला, जो मोहनदेयी ओसवाल कैंसर अस्पताल लुधियाना और जालंधर के साथ संबंधित 61 वर्षीय एक मरीज, जिसका सीएमसी और अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा था, की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मृतक मरीज कोरोना की चपेट में आने से पहले अलग-अलग पुरानी कईं बीमारियों से पीड़ित थे। इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य प्रशासन के मुताबिक, लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित 73 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें 12 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं।