गरीब तक राहत पहुंचाई जाए

सरकार ने कोरोना संकट में गरीबों को अनाज देने की घोषणा की और कुछ लोगों को मिल भी रहा है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता। इन लोगों के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए।  कुछ लोग राजनीतिक लाभ-हानि को देखते हुए ज़रूरतमंदों तक राहत सामग्री नहीं पहुंचने देते, जोकि गलत है। संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को एक समान समझना चाहिए और उन लोगों की अधिक से अधिक सहायता की जानी चाहिए जिन्हें इसकी अधिक ज़रूरत है। सरकार को भी सर्वे करवाना चाहिए कि योजना का लाभ सभी को मिल रहा है अथवा नहीं। ़गरीब तक राहत सबसे पहले पहुंचाई जानी चाहिए।इस महामारी के कारण देश में महंगाई भी बढ़ी है और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अधिकतर लोगों का तो रोज़गार भी चला गया है। ऐसी स्थिति में सरकारों को चाहिए कि प्रत्येक ज़रूरतमंद की जितनी हो सके  मदद की जाए। और उनकी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रत्येक तरह से सहायता की जाए।

- सुभाष पुरी ‘राही’