क्यों होता है अनीमिया

अनीमिया या खून की कमी एक ऐसी विशेष शारीरिक स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा यानी लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सामान्य से कम हो जाती है। हीमोग्लोबिन मानव रक्त की लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश करके उन्हें लाल रक्त प्रदान करता है।हीमोग्लोबिन की वजह से रक्त आक्सीजनयुक्त होने में सक्षम हो पाता है। पुरुषों में हीमोग्लोबिन का औसत प्रति डेसीलिटर 15 ग्राम होता है तथा स्त्रियों में यह 13.5 ग्राम होता है। यदि हीमोग्लोबिन 2.5 अथवा 3 ग्राम प्रति डेसीलिटर कम हो जाती है तो कहा जाता है कि इस व्यक्ति को खून की कमी हो गई है। शरीर में खून की कमी के कई कारण हैं जैसे त्रुटिपूर्ण रक्त की रचना, कोशिकाओं का नष्ट हो जाना, शरीर से बहुत सारे खून का बह जाना आदि। एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्त परिसंचरण में हर दिन प्रति माइक्रोलिटर 45 हजार लाल कोशिकाएं निकल जाती हैं। इनकी जगह हड्डी की मज्जा से प्राप्त नई कोशिकाओं द्वारा ले ली जाती है। खून की कमी उस समय हो जाती है जब रक्त परिसंचरण से निकल जाने वाली कोशिकाओं की संख्या उनकी जगह लेने वाली कोशिकाओं से अधिक होती है अथवा जब लाल कोशिकाओं के उत्पादन को क्षति पहुंचती है।

(स्वास्थ्य दर्पण)