सचिन पायलट पहुंचे राजस्थान हाईकोर्ट , जल्द शुरू होगी सुनवाई

जयपुर , 16 जुलाई  विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी की ओर से कांग्रेस के बागी विधायकों को भेजे गए नोटिस को लेकर है, जिसमें सचिन पायलट खेमे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। पायलट खेमा अब इस मामले को राजस्थान हाईकोर्ट ले गया है, जिसमें उन्होंने याचिका के जरिए स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस पर सवाल किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी व्हिप (और स्पीकर की ओर से भेजे नोटिस को लेकर पायलट खेमा लगातार इसके कानूनी महत्व पर सवाल उठा रहा है। साथ ही इस मामले में यह जानकारी भी मिल रही थी कि नोटिस के कानूनी पहलूओं को जानने के लिए सचिन पायलट और उनके साथी लगातार कानून के जानकारों से संपर्क बना रहे थे। इधर बीजेपी भी कांग्रेस को नोटिस मामले में घेरने की कोशिश कर रही हैं। यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले में स्पीकर सी.पी. जोशी की ओर से कांग्रेसी नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। वहीं हरिश साल्वे पायलट खेम की ओर से बात रखेंगे।