सचिन पायलट पहुंचे राजस्थान हाईकोर्ट , सुनवाई टली

नोटिस मामले में अब कल होगी सुनवाई 

जयपुर ,16 जुलाई राजस्थान में मचे सियासी घमासान  के बीच उठापटक लगातार जारी है. सचिन पायलट  और समर्थक विधायकों ने स्पीकर की ओर से भेजे गए अयोग्यता नोटिस को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इसपर उच्च न्यायालय में सुनवाई हो गई है. अब आगे की सुनवाई शुक्रवार को होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब देने को कहा है. कांग्रेस का आरोप है कि पायलट खेमा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ, पार्टी व्हिप का पालन नहीं किया. ऐसे में सबकी निगाहें अब हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी हुई है. याचिकाकर्ताओं की ओर से हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पक्ष रखेंगे

.राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस देने के मामले में दोपहर तीन बजे सुनवाई शुरू होने के साथ ही नोटिस को रद्द करने की मांग की गई। लेकिन इस मामले में सचिन पायलट खेमे को कोई भी राहत नहीं मिली, जिसके बाद पायलट खेमे के वकील हरीश साल्वे की ओर से समय मांगा गया। आगे की सुनवाई कल तक की जा सकती है। यह भी जानकारी मिली है कि अगली सुनवाई खंडपीठ करेंगी, जिसके लिए बैंच का गठन सीजे तय करेंगे।