धरती निचला पानी

गत सप्ताह प्रिंसीपल सरवन सिंह का पंजाब के मरुस्थल बनने संबंधी लेख पढ़ कर पता चला कि वह जितने बड़े लेखक और खेल प्रमोटर हैं, उतने ही बड़े वह पंजाब की समस्याओं संबंधी चिंतक भी हैं। इस लेख में उन्होंने धरती निचले पानी संबंधी चिंता व्यक्त करते हुए लगातार पानी का स्तर कम होने के कारण और रोकथाम के तरीके बड़े विस्तार से प्रस्तुत किए थे। उन्होंने लिखा भी है और यह सच्चाई भी है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इसका कोई समाधान निकालने हेतु कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने अपने वोट बैंक के अनुसार ही काम करना है। अच्छा हो अगर प्रिंसीपल साहब जैसे बुद्धिजीवियों और इस संबंधी चिंतकों की एक कमेटी बना कर पंजाब की जनता और किसानों को लगातार जागरूक किया जाए और राजनीतिक पार्टियों को इस संबंधी  सुझाये गये समाधान को लागू करने हेतु मजबूर किया जा सके। 

-गुरदेव सिंह
ईसर बुच्चा, भुलत्थ।