12वीं के नतीजों के संबंध में सरकारी स्कूल लगातार ऐफिलीएटफ और एसोसिएटेड स्कूलों से आगे - कैबिनेट मंत्री

चंडीगढ़, 21 जुलाई - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने आज सबसे बढ़िया कारगुज़ारी विषय फार्मूले के आधार पर 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि कोविड -19 शुरू होने से पहले 2,86,378 विद्यार्थियों ने यह इम्तिहान दिया जिनमें से 2,60,547 विद्यार्थी (90.98 प्रतिशत) के पास हुए हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लगातार दूसरे साल सरकारी स्कूलों के नतीजे ऐफिलीएटड और एसोसिएटेड स्कूलों की अपेक्षा बढ़िया रहा है। सरकारी स्कूलों की पास 94.32 प्रतिशत रही है जबकि ऐफिलीएटड स्कूलों की 91.84 प्रतिशत और ऐसोसीएटिड स्कूलों की 87.04 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि 92.77 प्रतिशत रेगुलर विद्यार्थियों ने यह इम्तिहान पास किया है।