कोविद-19 का टेस्ट करने में अमेरिका अव्वल - ट्रंप 

वाशिंगटन, 22 जुलाई - पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविद -19 महामारी को लेकर अपने सरकार की ओर से की उठाए गए कदमों की जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है और भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लाख लोग संक्रमित निकल चुके हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।