हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव निकले पॉजिटिव

शिमला, 22 जुलाई - (पंकज) - अब कोरोना वायरस ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अब सीएम कार्यालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के कोविड टेस्ट लिए जायेंगे। सीएम के सभी कार्यकम स्थगित कर दिए गए है। वहीं आज शाम तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कोरोना टेस्ट लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मंडी जिला से आये एक भाजपा नेता में कोरोना संक्रमण पाए गए थे।