सावधानी बरतें मास्क पहनते समय 

कोरोना ने हमारे जीवन में एक नई चीज का प्रवेश करा दिया है। हम सबको घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना ही पड़ता है किंतु लगातार मास्क पहनने से हमारी त्वचा पर रगड़ लगने से स्किन इरीटेशन, रैशेस और निशान आ सकते हैं।  विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। ऐसा मास्क चुनना चाहिए जो हमारे चेहरे के अनुसार हेतु सही हो। कोशिश करें कि काटन का मास्क ही पहनें। अपने मॉस्क को नित्य अच्छे से धोएं।  यदि रैशेस हो जाएं तो जो मास्क आप पहन रहे हैं उसे बदल दें क्योंकि उसका फैबरिक या इलास्टिक आपको सूट नहीं कर रहा है।