अमिताभ के फैंस के लिए अच्छी खबर अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आई नेगटिव हॉस्पिटल के तरफ से इस बात की नहीं हुई पुष्टि


मुंबई. 23 जुलाई  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ के फैंस के लिए अच्छी खबर हैं। सूत्रों ने कहा कि अमिताभ बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।सूत्रों के मुताबिक, 11 जून से अस्पताल में इलाज कर रहे अमिताभ बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना हैं।
मिली हुई खबर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का कोरोना के अलावा ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन भी किया गया। इन सारी टेस्ट की रिपोर्ट भी सामान्य हैं। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना के चपेट में आने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे। हालाँकि अब अभिषेक बच्चन की हालत भी सामान्य है। ऐसे में दोनों बच्चन पिता-पुत्र को साथ में ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने की चर्चा है। हालाँकि अभी तक हॉस्पिटल के तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं।