बिहार में विधानसभा चुनाव अपने समय पर होने चाहिए : राजीव रंजन


पटना 25 जुलाई जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव अपने समय पर होने चाहिए, ताकि नई सरकार राज्य के विकास के लिए और अधिक काम कर सके। जदयू सांसद ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि चुनाव समय पर हों। हम चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि नई सरकार विकास के लिए काम करे।
राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार पर कोरोना संक्रमण और बाढ़ को लेकर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना क्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में 5000 बेड की बनाए गए हैं। साथ ही राज्य में प्रतिदिन 20 हजार लोगों के सैंपल की जांच का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।