प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया


नई दिल्ली, 27 जुलाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा, कोलकाता और मुंबई स्थित कोरोना जांच के लिए अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया। यहां प्रतिदिन जांच की क्षमता 6000 तय की गई है।  नोएडा सेक्टर-39 स्थित राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान (एनआईसीपीआर) में बनी कोरोना जांच की लैब अति आधुनिक होगी। यहां 12 आरटीपीसीआर मशीनें लगाई जाएंगी। वहीं, 4 आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनें भी लगेंगी।