मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

कुआलालम्पुर, 28 जुलाई - राजकोष से वन-एमडीबी (वन-एमडीबी) से अरबों डॉलर के भ्रष्टाचार के एक मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक को दोषी करार दिया गया है। उन्हें भ्रष्टाचार के सभी सात आरोपों में दोषी पाया गया है, जिनमें से पांच मामलों में राज कोष से अरबों डॉलर की कथित चोरी से जुड़े हैं। वह पहले मलेशियाई नेता हैं भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए हैं।