क्यों हो रही है मिलावट? 

निसन्देह कोरोना का कहर आज आसमान को छूने लग पड़ा है। वैक्सीन अभी तैयार न होने के कारण इससे राहत मिलती नज़र नहीं आ रही। लोगों का ध्यान इस बीमारी की ओर है परन्तु मिलावटखोर इसका पूरा लाभ ले रहे हैं। नि:सन्देह कोई भी चीज़ ऐसी नहीं है, जिस में मिलावट न हो रही हो, परन्तु सबसे अधिक इन्सान के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव दूध में होने वाली मिलावट के कारण पड़ता है। दूध चाहे प्रत्यक्ष रूप में हो या उससे बने उत्पाद हों, उसका हर इन्सान प्रयोग करता है। दुख उस समय होता है, जब मुनाफाखोर सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते पकड़े जाते हैं। कई प्रसिद्ध दुकानें ऐसी हैं, जहां मिलावट ज़ोरों पर है। सरकार को चाहिए कि इन मिलावटखोरों पर पूरा शिकंजा कसा जाए ताकि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।

-सूबे. जसविन्दर सिंह