मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उपायुक्तों से राज्य में जिम और कोचिंग सेंटर खोले जाने सम्बन्धी सलाह मांगी


चंडीगढ़  30 जुलाई  कोरोना संक्रमण को लेकर गत 22 मार्च को पूर्ण लॉकडाउन किया गया, जिसके चलते आवश्यक वस्तु को छोड़ तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। अनलॉक-1 व 2 से छूट का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें बहुत सी गतिविधियों से रोक हटा ली गई। अब एक अगस्त से अनलॉक-3 में जिम व योग संस्थानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य के उपायुक्तों से कहा है कि वे राज्य में जिम और कोचिंग सेंटर खोले जाएं या नहीं, इस पर अपने विचार दें।