भारत और चीन के बीच आज होगी कमांडर स्तर की बातचीत


नई दिल्ली, 2 अगस्त भारत और चीन के बीच आज होगी कमांडर स्तर की बातचीत। LAC के उस तरफ मोलडो में होनी है वार्ता। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी है। भारत चीन को फिंगर एरिया से पूरी तरह पीछे हटाने की कोशिश करेगा।पहले खबर थी कि दोनों देशों के बीच होने वाली कमांडर स्तर की बातचीत टल गई है लेकिन भारत के दबाव में चीन को झुकना पड़ा। वह अब भी पैंगोंग औऱ देपसांग से पीछे हटने के संकेत नहीं दे रहा है। ऐसे में भारत उसे पीछे हटाने की भरसक कोशिश करेगा।