जलालाबाद के गांव माहलम में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सैंकड़ों लीटर लाहन समेत पांच काबू  

जलालाबाद, 02 अगस्त - (प्रदीप कुमार) - पंजाब में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के बाद जलालाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करी के लिए बदनाम गांव माहलम में डीएसपी जलालाबाद पलविन्दर सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग के साथ मिलकर चार थानों के करीब 200 कर्मियों द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई और कई घरों से सैंकड़ों लीटर लाहन बरामद करके पांच व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते जलालाबाद के डीएसपी पलविन्दर सिंह ने बताया कि गांव माहलम नशा तस्करी के लिए बदनाम है, जिसमें आए दिन पुलिस द्वारा छापेमारी की जाती है। आज छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2500 लीटर लाहन,18 बोतल अवैध शराब बरामद करके पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और 8 मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने से लेकर अबतक पुलिस द्वारा दर्जनों मामले दर्ज किये जा चुके हैं।