पानी की संभाल  

धरती पर पीने योग्य पानी खत्म होता जा रहा है और इसकी संभाल की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। सिर्फ कुछ पैसों के लालच में आकर सरकारें लोगों को ट्यूबवैल लगाने या बोर करवाने की अनुमति दे देती हैं जिस कारण भूमिगत पानी दिन-प्रतिदिन खत्म होता जा रहा है। दोष सिर्फ सरकारों का ही नहीं, लोगों का भी है जो बिना किसी कारण सड़कों पर पानी बहाते हैं। अगर हम ऐसे ही पानी को बिना ज़रूरत के बहाते रहें तो भविष्य में हम पानी की एक-एक बूंद को भी तरस जाएंगे। हमें पानी के महत्त्व को समझना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए सिर्फ पैसे या जायदाद बना कर छोड़ने के अतिरिक्त पानी को भी संभाल कर रखना चाहिए। 

-जस्स ढोलेवाल