लम्बे संघर्ष का प्रतिफल है अयोध्या का राम मंदिर

पांच अगस्त का दिन था... सरयू के मुहाने पर बाबरी बेड़े के दरकने का। संदेश है ‘एकम् सद् विप्रबहुधा वदंति’ के सनातन सिद्धांत की विजय का। एक बार सत्य फिर स्थापित हो रहा है कि न तो तलवार के जोर पर व न ही किसी और तरह से पूरी दुनिया को एक ही मज़हब के रंग में रंगा जा सकता है। दुनिया में पहली मस्जिद बनाने वाले केरल नरेश चेरामन पेरुमल और उपनिषदों का फारसी में अनुवाद करवाने वाले दारा शिकोह की भारत भूमि की साफगोई है कि यहां इस्लाम को लेकर कासिम-बाबर की खूनी-मदांध व्याख्या नहीं चलेगी। उपरोक्त शेयर में मौलाना अल्त़ाफ हाली ने इसी आक्रांत विचारधारा की भारत में हुई पराजय का जिक्र करते हुए किसी समय कहा था कि ‘अरब देश का वह दबंग बेड़ा जिसकी पताका पूरी दुनिया में फहराई, कोई भय जिसके मार्ग में नहीं आ सका, जो न बलूचिस्तान, मध्य अम्मान की खाड़ी में ठिठका और लाल सागर में भी नहीं झिझका, जिसने सातों समंदर अपनी तलवार के जोर पर अपने अधीन कर लिए, दीन-ए-हजाजी का वही बेड़ा गंगा के मुहाने पर आकर डूब गया।’ किसी समय यह गंगा में डूबा होगा, परन्तु आज सरयू जी के मुहाने में जलसमाधि लेता दिखाई दे रहा है।21 मार्च, 1528 को हमलावर बाबर के सेनापति मीर बाकी ने तोप से यहां मौजूद राम मंदिर को ध्वस्त कर दिया। उसके  बाद से लेकर अभी तक मंदिर के लिए 76 युद्ध लड़े जा चुके हैं जिनमें बताया जाता है कि सात लाख से अधिक लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। किसी आस्था स्थल के लिए पूरी दुनिया में एक मात्र इतना लम्बा व रक्त-रंजित संघर्ष कहा जा सकता है अयोध्या प्रकरण को। यहूदियों ने अपने पवित्र शहर येरुशलम को हासिल करने के लिए 1600 सालों तक संघर्ष किया। संघर्ष के प्रति विजय को लेकर यहूदियों में विजीगिषा का उदाहरण देखिए कि यहूदी जब भी एक दूसरे से विदा लेते, तो यही कहते थे कि ‘अगले साल येरुशलम में मिलेंगे।’ इतिहास साक्षी है कि उनके अटूट विश्वास ने मूर्त्त रूप लिया और हमलावर देशों के बीच इसराइल नामक यहूदियों के देश की स्थापना हुई जो आज आकार में छोटा होने के बावजूद विकसित व शक्तिशाली देशों में शामिल है। लगभग उसी विजीगिषा का प्रदर्शन भारतीयों ने भी किया है, जो यहूदियों सरीखे विश्वास के आधार पर कहते थे कि ‘सौगंध राम की खाते हैं-हम मंदिर वहीं बनाएंगे।’ आसान नहीं था इस प्रण को पूरा करना। इसके लिए हिंदू समाज को उपेक्षा, उपहास और कड़े विरोध के कठिन चरणों से गुज़रना पड़ा है। राम मंदिर आंदोलन के आधुनिक स्वरूप के पहले चरण में इसका खूब मज़ाक बनाया गया और विरोध हुआ तो इस कदर कि मुलायम सिंह यादव जैसे सेक्युलर नेताओं ने निहत्थे लोगों पर गोलियां-लाठियां चलवा कर सरयू के पानी को लाल कर दिया। व्यंग्य करने वाले कहते रहे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे-पर तारीख नहीं बताएंगे’, परंतु समाज की विजीगिषा व जिजीविषा ने असंभव से लगने वाले काम को संभव कर दिखाया है।श्री राम मंदिर आंदोलन कोई साधारण संघर्ष नहीं, बल्कि जीवंत इतिहास है हिंदू समाज की जिजीविषा अर्थात जीवन के प्रति ललक व कला और विजीगिषा अर्थात जीत के लिए तड़प और संघर्ष की कला का। मंदिर आंदोलन से जुड़े हर प्रमाण व हर अवशेष को संग्राहलय में कोहेनूर हीरे की भांति संभाल कर रखा जाना चाहिए। यह हमारी सर्वाधिक बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। आने वाली पीढ़ी को बताया जाना चाहिए कि किस तरह एक समाज ने पांच सौ साल संघर्ष किया और लाखों जीवन का बलिदान दिया। मरे-खपे, गिरे-उठे, कभी आगे बढ़े तो कभी पीछे हटे, मारा-मरे लेकिन लड़ना नहीं छोड़ा। विपरीत परिस्थितियों में भी जीतने, अंतिम विजय हासिल करने, समाज को जीवंत, संगठित रखने की कला सीखनी हो तो राम मंदिर आंदोलन से बड़ा कोई और उदाहरण नहीं हो सकता।पांच अगस्त का दिन सबक है उन लोगों के लिए भी जो अभी भी ‘गजवा-ए-हिन्द’ रूपी शेखचिल्ली का सपना संजोये हुए हैं। अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘दास कैपिटल’ में कार्ल मार्क्स लिखते हैं कि ‘यदि विजेता लोगों की संस्कृति अधिक विकसित न हो तो विजित लोगों की ही संस्कृति हावी हो जाती है। भारत में अरब, तुर्क, पठान, म़ुगल जो भी आया, उसका हिंदूकरण हो गया।’ अरब से उठे जिहादी भारत में मूर्ति पूजकों (उनकी जुबान में बुतपरस्तों) को एकेश्वरवाद का पाठ पढ़ाने आए तो यहां आकर उन्हें पता चला कि जिनको वे सिखाने आए, वो ज्ञान-विज्ञान में उनसे मीलों आगे हैं। उन्हें भान हुआ कि सल्लाह वाले वसल्लम नबी साहिब यूं ही नहीं फरमाते थे कि ‘भारत से मुझे ठंडी हवाएं आती हैं।’ यही कारण है कि कालांतर में ब़गदाद के ़खल़ीफाओं ने समय-समय पर हिंदू विद्वानों को अपने यहां बुला कर सम्मानित किया। अरब-भारतीय ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान होना शुरू हो गया। बर्बर हमलावर गजनवी के साथ आए फारसी विद्वान अलबेरूनी ने कश्मीर में संस्कृत सीखी और हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन किया। इन अध्ययनों के आधार पर उन्होंने जो पुस्तक लिखी, उसमें भारतीयों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एक-दो नहीं बल्कि असंख्य उदाहरण हैं जब हमलावर किसी और नीयत से यहां आए और यहां की संस्कृति में घी-खिचड़ी हो गए। इकबाल ने ‘कुछ बात है कि मिटती नहीं हस्ती हमारी’ का जो ज़िक्र किया है, वह यहां की संस्कृति ही है जो हज़ारों सालों के विदेशी हमलों से भी परास्त नहीं हुई। आज फिर उसी सर्वसमावेशी, सभी आस्थाओं का सम्मान करने वाली, पददलितों को अपनाने वाली, सभी का भला चाहने वाली संस्कृति की विजय का पर्व है राम मंदिर का शिलान्यास होना। राम मंदिर पर न्यायालय के आए आदेश के बाद जिस तरह से हिंदू-मुसलमानों सहित समाज के सभी वर्गों ने मिल कर इस फैसले का स्वागत किया, उससे यही संदेश गया है कि देश का मुसलमान अल्लाह के इस्लाम को मानने वाला है, न कि किसी हमलावर के मार्ग को। राम मंदिर देश में भाईचारे, आपसी सौहार्द, सभी के लिए मंगल, सभी के विकास, भय-भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाने का संबल बने, इसी आशा के साथ राम मंदिर का निर्माण शुरू होने की हार्दिक-हार्दिक मंगल कामनाएं।

मो : 77106-55605