सुशांत केस: बिहार विधानसभा में हंगामा


पटना , 3 अगस्त सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग तेज हो गई है. बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान सुशांत के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नीरज सिंह ने सुशांत की मौत का मसला उठाया और सीबीआई जांच कराने की मांग की. इसका समर्थन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी किया.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सीबीआई जांच करने की मांग कई बार उठ चुकी है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.