यूथ कांग्रेस द्वारा 'मोदी सरकार' के खिलाफ धरना और नारेबाजी 

लोहिया ख़ास/सुनाम उधम सिंह वाला, 04 अगस्त - (गुरपाल सिंह शताबगढ़ /हरचन्द सिंह भुल्लर,सरबजीत सिंह धालीवाल) - केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किसान विरोधी तीन आर्डिनेंस के पास करने के विरुद्ध लोहियां के टी प्वाइंट पर धरना और जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर लोहियां के यूथ नेता अजय प्रताप सिंह गट्टी पीर बख्श ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी पास किये तीन आर्डिनेंस को तुरंत रद्द करें नहीं तो यूथ कांग्रेस सडकों पर उतर आएगी। इसके बाद यूथ कांग्रेस तहसील शाहकोट के नवनियुक्त प्रधान खुशदीप सिंह और यूथ नेता अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को मांग पत्र भी भेंट किया गया। वहीं सुनाम उधम सिंह वाला में यूथ कांग्रेस हलका सुनाम द्वारा परविन्दर सिंह बब्बू, हरपाल सिंह हांडा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की किसान मारू नीतियों और जारी किये गए कृषि आर्डिनेंस के खिलाफ शहर के सिनेमा चौंक, माता मोदी चौंक, अग्रसेन चौंक और स्थानीय आईटीआई चौंक में शांतमयी धरने देकर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर बोलते कांग्रेसी नेता कुलविन्दर सिंह किन्दा कमो माजरा कलां, गुरसेवक सिंह आदि ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र  मोदी सरकार मंडीकरण के नये कानून बनाकर मंडियों और एमएसपी खत्म करने पर तुली हुई है और कृषि को व्यापारिक घरानों के हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। यूथ कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से जारी किये कृषि आर्डिनेंस के रद्द करने की मांग की। इस समय भारत के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुनाम मैडम मनजीत कौर को एक पत्र भी सौंपा। इस मौके पर चमकौर सिंह हांडा, गगन सिंह, साहिल सिंह, अनिल कुमार, अमित सिंह और मनप्रीत सिंह आदि शामिल थे।