भाई मेहता के नेतृत्व में शिरोमणि कमेटी सदस्यों ने पुलिस कमिशनर को सौंपे मांग पत्र 

अमृतसर, 04 अगस्त - (जसवंत सिंह जस) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष भाई रजिन्दर सिंह मेहता के नेतृत्व में शिरोमणि कमेटी के सदस्यों ने अमृतसर के पुलिस कमिशनर डॉ. सुखचैन सिंह गिल को दिए गए एक मांग पत्र में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही शिरोमणि कमेटी के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने एक अलग मांग पत्र के द्वारा बीते दिनों वीरपाल कौर इंसा द्वारा डेरा सिरसा प्रमुख की तुलना श्री गुरु नानक देव जी और अन्य गुरू साहिबान के साथ करने पर भी सिक्ख संगत की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में बनती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने की भी अपील की। पुलिस कमिशनर के नाम दिए गए मांग पत्र में शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ समय से अवैध शराब का गैर-कानूनी धंधा करने वाले लोग राजनीतिक शह और सरप्रस्ती अधीन संबंधित थाना अधिकारियों की मिलीभगत के साथ धंधा कर रहे हैं। इसके साथ बीते दिनों में अनेकों मौतें हो चुकी हैं, परंतु फिर भी जहरीली शराब का धंधा राजनीतिक शह पर निरंतर जारी है। इस चलन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके दोषियों को सख्त सजाएं दी जाए।