जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले मे मुआवजे के लिए गुरजीत औजला ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र  

जालंधर, 04 अगस्त - (अजीत ब्यूरो) - अमृतसर से मैंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला ने सरहदी क्षेत्र अमृतसर तरनतारन, गुरदासपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखते हुए कहा कि 116 मौतें जहरीली शराब पीने के साथ हुई हैं, जोकि सरहदी क्षेत्र के लिए एक दुखदायक पहलू है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस दर्दनाक पहलू को लेकर पीड़ित परिवारों के साथ पूरी हमदर्दी है और पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से आर्थिक मंदी के चलते पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। औजला ने प्रधानमंत्री से पत्र में मांग की है कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड या प्रधानमंत्री केयर्स फंड से पीड़ित परिवारों को मुआवजे के तौर पर 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि तुरंत रिलीज की जाये।