काम की कुछ बातें

अ गर किसी भी तरह की बीमारी है, तो पानी उबाल कर पिएं।
* करंट लगने पर तुलसी का रस माथे व चेहरे पर मलें, शुद्ध घी या तिल का तेल शरीर में लगाएं, मालिश करें।
* प्याज के रस की 5 बूंदें शहद में मिलाकर चटाने से बालक को नींद आती है।
* मिट्टी छुड़ाने हेतु बच्चों को पके केले शहद के साथ खिलाएं।
* पेट में कीड़े होने पर 2-2 चम्मच अनार का रस सुबह-शाम पिलाएं व आधा ग्राम अजवायन के चूर्ण को समभाग गुड़ मिलाकर दिन में तीन बार खिलाएं।
* जलने पर हल्दी का पानी या कच्चा आलू पीस कर लगाएं। राहत मिलेगी।
* गर्म पानी में शाम को दो चुटकी हल्दी मिलाकर पीने से शरीर सदा निरोगी और बलवान रहता है।
* पुदीने का ताजा रस शहद के साथ मिलाकर दो-तीन घंटे बाद लेते रहे निमोनिया का विकार हटेगा व ज्वर मिट जाएगा है।
* दांतों की सुरक्षा हेतु 11 बार कुल्ला करें व गर्म के बाद ठंडी वस्तु का सेवन न करें।
* हिचकी बन्द न हो रही हो तो पुदीने के पत्ते या नींबू चूसें। (उर्वशी)