लेबनान की राजधानी बेरुत में बड़ा धमाका, दर्जनों की मौत, हज़ारों घायल 

बेरूत, 05 अगस्त - लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कम से कम 70 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और क़रीब 4000 लोग घायल  हुए हैं। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है। अधिकारियों का कहना है कि एक गोदाम में भारी विस्फोटक सामग्री स्टोर थी और वहीं धमाका हुआ है। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीक़े से स्टोर कर रखा गया था। धमाका कैसे हुआ इसकी जांच अभी जारी है।