जीएसडीपी का अतिरिक्त उधार लेने के लिए पंजाब कैबिनेट ने लिया अहम फैसला

चंडीगढ़, 05 अगस्त - (विक्रमजीत सिंह मान) - साल 2020-21 में जीएसडीपी के दो प्रतिशत का अतिरिक्त उधार लेने और व्यापार को उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर के नेतृत्व में आज हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि लाइसेंस को स्वचालित करने की सुविधा की आज्ञा दी जायेगी। इसके साथ ही पंजाब कैबिनेट ने उद्योगों के लिए इलैक्कट्रानिक/डिजिटल फॉर्मेट को बरकरार रखने की भी सहमति दी है।