केंद्र सरकार के एनसीएस पोर्टल से जुड़ा 'घर-घर रोज़गार' पोर्टल, नौकरी के लिए नौजवानों के लिए खुला नया रास्ता 

चंडीगढ़, 06 अगस्त - पंजाब के नौजवानों को और ज्यादा रोज़गार के मौके मुहैया कराने के उद्देश्य के साथ पंजाब सरकार ने 'पंजाब घर-घर रोज़गार और कारोबार मिशन' पोर्टल को राष्ट्रीय कैरियर सर्विस (एनसीएस) के साथ जोड़ दिया है, जोकि भारत सरकार का अधिकारिक पोर्टल है। इस संबंधी जानकारी देते पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इसके साथ पंजाब के हुनरमंद नौजवानों के लिए पूरे भारत में नौकरी के नये रास्ते खुलेंगे। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार वह पहली सरकार है, जिसने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य के नौजवानों को नौकरियां और स्व-रोज़गार मुहैया कराने के लिए रोज़गार मेलों की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य, यहां तक कि भारत सरकार ने भी निजी क्षेत्र में नौकरी ढूँढने वालों और प्राईवेट विभागों को एक मंच मुहैया कराने के लिए पंजाब मॉडल को अपनाना शुरू कर दिया है।