जॉन अब्राहम मैं आलोचनाओं की परवाह नहीं करता

‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ,  ‘सत्यमेव जयते’ , ’रॉ’  और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में शानदार रियल केरेक्टर निभाकर जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। वे एक लंबे वक्त से एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रि य हैं, और काफी अच्छी अच्छी फिल्में बना रहे हैं।   जॉन अब्राहम संजय गुप्ता की ‘मुंबई सागा’ में काजल अग्रवाल के साथ लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल का केरेक्टर काफी स्ट्रॉंग बताया जा रहा हैं। इन दोनों के अलावा इसमें इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे। ‘अटैक’ का निर्देशन लक्ष राज आनंद कर रहे हैं। इसमें जॉन के अपोजिट रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस होंगी।  खबर है कि इस बार वह एक्टिंग के साथ ‘फोर्स 3’ का निर्माण भी करेंगे। उन्होंने बाकायदा विपुल शाह से इस फ्रेंचाइजी के अगले भाग के राइट खरीदे हैं।  यदि बॉक्स ऑफिस की बात न की जाये तो ‘पागलपंती’ एक बेहद शानदार फिल्म थी जिसे हर किसी ने एंजाय किया।  (जॉन) मेरे लिए इसमें काम करना काफी मजेदार रहा। लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करने का मेरा अनुभव भी काफी मजेदार रहा। मैं आलोचनाओं की परवाह नहीं करता क्योंकि मैंने देखा है कि अक्सर पॉजिटिव चीजों की भी आलोचना होती रहती है।