मधुरिमा तुली पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी

साल 2016 में जम्मू कश्मीर स्थित उरी में इंडियन आर्मी के हेडक्वॉर्टर पर आतंकवादियों ने हमला किया था इस हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। इस स्ट्राइक पर बॉलीवुड में फि ल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ भी बनी है। इसी विषय पर अब एक वेब सीरीज ‘अवरोध’ भी आ गई है।  इसमें मधुरिमा तुली ने पत्रकार नम्रता जोशी का किरदार निभाया है  मधुरिमा तुली ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा,  मैं एक सीनियर रिपोर्टर का किरदार प्ले कर रही हूं जिसमें वो सच्चाई की खोज में जुटी रहती है। हर क्षेत्र में मीडिया का इम्पॉर्टेंट रोल होता है चाहे वो हमारी इंडस्ट्री हो, पॉलिटिक्स हो या सेना हो लेकिन क्या होता है कि कभी-कभी जर्नलिज्म में आप ज्यादा घुस जाते हैं बह जाते हैं तो कभी-कभी लाइन क्रॉस हो जाती है वही है इसमें  कि नम्रता को चुप करा दिया जायेगा या इसकी बात रखी जाएगी या ये सच्चाई ढूंढ पाएगी ये है नम्रता जोशी की कहानी आखिरी में वो अपनी एक बुक लिख बैठती है स्ट्राइक के ऊपर क्योंकि उसने पूरी जर्नी अपनी आंखों से देखी हुई होती है कि क्या हुआ क्या नहीं हुआ और ये कहानी उसी के नरेशन से शुरू होती है  मतलब वही पूरी कहानी बता रही है